10 Sep 2025
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस हाउस में अपने रवैये को लेकर चर्चा में हैं. कुनिका की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
एक्ट्रेस ने बचपन से शादी, घर और बच्चे का सपना देखा था, लेकिन आज तक वो इस अधूरे सपने के साथ जी रही हैं.
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका की पहली शादी 17 साल की उम्र में अभय कोठारी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा अरिहंत है. दूसरी शादी 35 साल की उम्र में विनय लाल हुई.
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
दूसरी शादी से भी उन्हें एक बेटा अयान हुआ. कुनिका ने दो बार घर बसाने की कोशिश की, लेकिन उनकी दोनों शादी असफल रहीं.
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
अब एक्ट्रेस के बेटे अयान ने अपने माता-पिता के अलग होने की वजह बताई है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मां-पिता के अलग होने की वजह लोकेशन थी.
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
'मां यूएस में बिल्कुल अकेले पड़ गई थीं. मुंबई में ऐसा नहीं है. अगर किसी चीज की जरूरत है, तो मैं आपके पास आ सकता हूं. लेकिन यूएस में ऐसा नहीं है.'
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
'वहां सब काम करते हैं. वहां 17 साल के बच्चों को भी काम करने के लिए छोड़ देते हैं. मेरी मां को घर, पति और बच्चा चाहिए था. वो सोचती थीं कि शादी बाद के उनकी फैमिली कहां है?'
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
'उनके सास और ससुर कहां हैं. मेरे भाई-बहन कहां हैं. वो इतनी अकेली हो गई थीं कि मॉल जाकर सेक्योरिटी वालों से बातें करने लगती थीं. वो बहुत अकेली थीं.'
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
'मेरे पिता अपना करियर बनाने में बिजी थे. यही वजह है कि मां ने उनसे अलग होने का फैसला किया.' अयान ने ये भी कहा कि उनके स्टेप ब्रदर पिता सामान हैं.
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand