शादीशुदा सिंगर को माना था 'हमसफर', एक्ट्रेस का टूटा दिल, पहली बार बेटे ने किया रिएक्ट

10 Sep 2025

Photo: Instagram @ayaanlall

सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद जबसे 'बिग बॉस 19' में आई हैं, सुर्खियां बटोर रही हैं. कुनिका ने घरवालों के सामने भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए हैं. 

अयान ने कही ये बात

Photo:: Screengrab

सिर्फ इतना ही नहीं, कुनिका ने घर के अंदर ये तब बताया कि वो एक शख्स के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थीं, लेकिन बाद में उन्हीं का दिल टूटा. जो काफी खराब फीलिंग थी. 

Photo: Instagram @ayaanlall

कुनिका का शादीशुदा कुमार सानू के साथ लिवइन रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा. खुद एक्ट्रेस ने ही इसका खुलासा किया था. ये भी बताया था कि दोनों काफी साल तक साथ रहे. 

Photo: Screengrab

अब इसपर कुनिका के बेटे अयान लाल ने रिएक्ट किया है. अयान ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में कहा कि मेरी मां का कुमार सानू के साथ 27 साल रिश्ता नहीं रहा. बल्कि वो 27 साल की थीं, जब रिश्ते में आई थीं. 

Photo: Instagram @ayaanlall

मेरा उस समय जन्म नहीं हुआ था. बाद में मुझे इस रिश्ते के बारे में पता लगा था. पर वो रिश्ता काफी टॉक्सिक था. मां, उन्हें 'हमसफर' मान चुकी थीं. 

Photo: Instagram @ayaanlall

उनके मन में एक आर्टिस्ट और म्यूजिक के लिए प्यार था. पर अब उस शख्स के लिए उनके दिल में कोई प्यार नहीं. उन्हें आर्टिस्ट पसंद था. मेरी मां के अंदर जरा सी भी ईगो नहीं थी, न ही है. 

Photo: Instagram @ayaanlall

कुनिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस फेज में कुमार सानू को वो पति के रूप में अपना चुकी थीं. पर बाद में सिंगर की पत्नी ने कुनिका को काफी परेशान किया. बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Photo: Instagram @ayaanlall