तलाक के बाद कुनिका ने नहीं ली एलिमिनी, सालों बाद हुआ पछतावा, बोलीं- पैसे वाले से शादी...

1 Nov 2025

PHOTO: Screengrab 

कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 की स्ट्रॉन्ग प्लेयर में से एक मानी जा रही हैं. लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने नीलम गिरी और शहबाज से अपने तलाक-एलिमनी को लेकर बात की.

एलिमिनी पर बोलीं कुनिका

PHOTO: Screengrab 

कुनिका ने कहा कि मैंने अपनी लाइफ में दो अमीर लोगों से शादी की. पर मैंने डिवोर्स के लिए पैसे नहीं लिए. बस मैंने दोनों को यही बोला कि मुझे मेरा बच्चा दे दो, पैसे तुम रखो. 

PHOTO: Screengrab 

पैसे ना लेने की वजह से मुझे लाइफ में बहुत दिक्कत झेलनी पड़ी. बहुत स्ट्रगल करना पड़ा लाइफ में.

PHOTO: Screengrab 

जैसे मेरे बेटे ने कहा कि मुझे साइकिल चाहिए, तो उसके लिए मैंने दो महीने सोचा. फिर कमाया और पैसे बचाए, फिर उसके लिए साइकिल ली.

PHOTO: Screengrab 

मुझे बुरा लगता था कि मेरे फैसले की वजह से बच्चों को जो चाहिए नहीं मिल रहा है. अपने बाप के पास होता, तो उसको सबकुछ मिलता. मुझे अंदर से बहुत तकलीफ होती है.

PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand

तो मैं सारी लड़कियों को यही सलाह दूंगी कि तुम पैसा देखकर शादी करो. समझदार लड़की बनो. 

PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand

नीलम भी कुनिका की बात से सहमत नजर आईं और कहती हैं कि मैं भी अमाल जैसे लड़के से शादी करना चाहती हूं. 

PHOTO: Instagram @neelamgiri_