12 Dec 2025
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
'बिग बॉस 19' में 13 हफ्ते बिताने के बाद कुनिका सदानंद अपनी रियल लाइफ ट्रैक पर लौट रही हैं. क्लैरिटी और आत्मविश्वास के साथ अपनी वकालत पर ध्यान दे रही हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कुनिका की चर्चा सबसे ज्यादा शादीशुदा कुमार सानू संग अफेयर को लेकर हुई. कुनिका ने बताया कि बीबी के घर के अंदर ऐसा इमोशनल वातावरण क्रिएट होता है कि आप अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते हो.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- सानू जी के साथ मेरा रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. लेकिन अब वो मेरे लिए एक क्लोज्ड चैप्टर हो चुका है.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
मैंने बिग बॉस के घर के अंदर की लड़कियों को भी बताया कि मेरे लिए शादीशुदा इंसान के साथ रहना कितना दुख देने वाला था. वो मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
मेरा इनटेन्शन नहीं था कि मैं उनका नाम रिवील करूंगी. वो बस हो गया. मैं काम पर वापसी कर चुकी हूं. अभी वकालत पर ध्यान दे रही हूं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
अभी मैं बहुत कम केस ले रही हूं. खासकर घरेलू हिंसा वाले. फिल्म और ओटीटी पर काम खोज रही हूं. अगर कुछ अच्छा ऑफर होता है तो करूंगी.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
उम्मीद कर रही हूं कि मेकर्स मुझे निगेटिव रोल्स ऑफर न करें. ग्लैमरस भी न करें. बल्कि कुछ ऐसा रोल ऑफर करें जो मेरी पर्सनैलिटी को सूट करता हो.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand