12 Sep 2025
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand
एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस 19 में दिखाई दे रही हैं.
PHOTO: Screengrab
शो में जीशान कादरी संग उनकी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है. एक्ट्रेस के बेटे अयान का कहना है कि उन्हें दोनों के रोमांटिक रिश्ते से दिक्कत नहीं है.
PHOTO: Screengrab
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अयान ने कहा कि जीशान कादरी और मेरी मां के बीच अच्छी दोस्ती है. जीशान भाई उनकी तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं.
PHOTO: Instagram @ayaanlall
वो मानें या ना मानें लेकिन उनकी आंखों में वो स्पार्क दिखता है. अगर मेरी मां रिश्ते के लिए राजी होगी, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
PHOTO: Instagram @ayaanlall
मैं सीधा उन्हें जीशान से भाई जीशान अंकल बना लूंगा. अयान ने ये भी कहा कि दोनों का मिलन पॉसिबिल नहीं है.
PHOTO: Instagram @ayaanlall
मेरी मां और जीशान भाई दोनों ही फायरी लोग हैं. वीकेंड का वार पर जब उन्होंने मां का हाथ पकड़ा था तो मुझे बहुत अच्छा लगा था.
PHOTO: Instagram @ayaanlall
अगर मैं मां से कहूंगा तो वो मेरी बात मान जाएंगी. लेकिन मैं कहूंगा नहीं. एक टास्क के दौरान कुनिका ने मजाकिया अंदाज में जीशान को शादी के लिए प्रपोज भी किया था.
PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand