61 की उम्र में तीसरी शादी करेंगी कुनिका, कौन है दूल्हा? बोलीं- प्यार...

8 Nov 2025

PHOTO: Screengrab 

इन दिनों कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं. शो में उनकी जर्नी अच्छी जा रही है. बिग बॉस हाउस में वो कई बार अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करती दिखीं.

तीसरी शादी करेंगी कुनिका?

PHOTO: Screengrab 

हाल ही के एपिसोड में एक्ट्रेस ने अपनी तीसरी शादी का जिक्र किया. वो तान्या मित्तल, नीलम गिरी और फरहान भट्ट से प्यार पर चर्चा करती नजर आईं. 

PHOTO: Screengrab 

कुनिका ने कहा कि अब मुझे कोई मिला, तो मैं सीधा शादी करूंगी. तान्या पूछती हैं कि फिर से? इस पर वो कहती हैं कि मेरी यही कंडीशन है.

PHOTO: Screengrab 

एक्ट्रेस ने कहा कि अब मेरे पास वक्त नहीं है. फालतू रोमांस करो, फिर ये करो. अब समय नहीं है ये सब करने का. सीधा शादी करो.

PHOTO: Screengrab 

कुनिका सदानंद की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने दो शादियां की हैं. उनकी दो दोनों ही शादियां असफल रहीं.

PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand

एक्ट्रेस दो जवान बेटों की मां हैं, जिन्हें उन्होंने बहुत प्यार और संघर्ष के साथ बड़ा किया है. 

PHOTO: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका, सिंगर कुमार सानू संग भी लिवइन रिलेशनशिप में थीं. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका. 

Video: Social Media