बिग बॉस में कुनिका से मिलने पहुंचा बेटा, देखकर रोने लगीं एक्ट्रेस, सलमान की आंखें भी हुईं नम

06 Sep 2025

Photo: Screengrab

सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस के घरवालों से रूबरू होने लौट रहे हैं. उनका वीकेंड का वार एपिसोड इस बार काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है.

 बिग बॉस का 'वीकेंड का वार'

Photo: Screengrab

इस शनिवार सलमान कई घरवालों की क्लास लगाने वाले हैं. शो के प्रोमो वीडियोज में वो अमाल मलिक और फरहाना भट्ट पर बरसते दिखाई दे रहे हैं.

Photo: Screengrab

लेकिन इसी बीच वो घरवालों को खासतौर पर कुनिका सदानंद को एक खास मेहमान से मिलाकर इमोशनल करने वाले हैं. कुनिका के बेटे अयान लाल अपनी मां से मिलने आ रहे हैं.

Photo: Screengrab

'वीकेंड का वार' का नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें सलमान घरवालों को कुनिका के बेटे से मिला रहे हैं. अपनी मां को देखकर अयान की आंखें भी नम हुईं.

Video: Instagram @jiohotstarreality

अयान आगे कुनिका के गेम की भी तारीफ करते नजर आए. उन्हें अपनी मां को बिग बॉस के घर में अच्छा करता देख बेहद खुशी हुई है. उन्हें पूरा हिंदुस्तान देख रहा है.

Photo: Screengrab

अयान बताते हैं कि जिन किन्नर समाज के लिए कुनिका बतौर वकील लड़ी थीं, वो भी उन्हें कॉल करते बताती हैं कि उन्हें कुनिका को देखकर अच्छा लग रहा है. 

Photo: Screengrab

अयान खुद को कुनिका का बेटा कहलाने में लकी महसूस कर रहे हैं. मां-बेटे का ऐसा प्यार देखकर बाकी घरवालों की आंखें भी नम हुईं. वहीं कुनिका भी बेटे की बातें सुनकर फूट-फूटकर रोने लगीं.

Photo: Screengrab

बता दें कि घरवालों ने इससे पहले कुनिका के बेटे को लेकर कई सारी बातें कही थीं. ऐसे में अब जब उनके बेटे शो पर आ चुके हैं, तो ये देखना मजेदार रहेगा कि बाकी घरवाले कैसे इसपर रिएक्ट करेंगे.

Photo: Instagram @ayaanlall