'33 साल के बूढ़े...', अभिषेक पर गुस्साईं 61 साल की कुनिका, दिया श्राप, बोलीं- तुझे हमेशा...

5 NOV 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद और अभिषेक बजाज आमने सामने आ चुके हैं. दोनों एक दूसरे से खूब पंगे ले रहे हैं. 

अभिषेक पर भड़कीं कुनिका

Photo: Screengrab

अब राशन टास्क में अभिषेक बजाज और कुनिका के बीच फिर से लड़ाई हो गई है. लड़ाई में कुनिका ने अभिषेक को श्राप भी दे डाला. 

Photo: Screengrab

कुनिका ने कहा- घरवालों और बिग बॉस इस लड़के (अभिषेक) को डोले-शोले और थुड पर रहने के अलावा कुछ नहीं आता है.

Video: Instagram @jiohotstarreality

'अशनूर के पीछे बॉडीगार्ड बनकर घूमता है. कहता है चमचे पाल ने की मुझे आदत नहीं है. इसके जवाब में अभिषेक कहते हैं- बच्चों से पंगा लोगी?'

Photo: Screengrab

कुनिका ने फिर अभिषेक को जवाब दिया- बच्चा नहीं है तू. 33 साल का बुड्ढा हो गया है. बूढ़ा है तू.

Photo: Screengrab

अभिषेक फिर कुनिका से बोले- आग लगाओ दादी. कुनिका बोलीं- मैं दादी, चाची, ताई नहीं गुंडी हूं. तुझे सीधा करूंगी. 

Photo: Screengrab

कुनिका फिर अभिषेक से बोलीं- तूने नमक खाया है. मगर अभिषेक ने जवाब दिया- नमक से निगेटिविटी दूर होती है. 

Photo: Screengrab

कुनिका आगे अभिषेक पर भड़कते हुए बोलीं- तूने मुझे तू बोला...ये सभ्यता है तेरी. अभिषेक ने जवाब दिया- अगर सुन नहीं सकती, तो यहां आई क्यों?

Photo: Screengrab

कुनिका अभिषेक पर इतना भड़क गईं कि वो अभिषेक से बोलीं- मेरा श्राप है तुझे...जिसको तू बोलेगा तो सुनेगा.

Photo: Screengrab

अभिषेक और कुनिका की लड़ाई में फैंस अभिषेक के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. वैसे आप किसे सपोर्ट कर रहे हैं. 

Photo: Screengrab