2 शादी टूटी-परिवार के लिए छोड़ा था देश, मां का दर्द बताकर रो पड़े कुनिका के बेटे, सलमान भी इमोशनल

7 Sep 2025

Photo: Instagram @jiohotstarreality

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में जहां कुछ कंटेस्टेंट्स को सलमान खान ने फटकारा, तो वहीं शो में कुनिका से मिलने उनके बेटे आए. 

रो पड़ीं कुनिका

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बेटे को देखकर कुनिका काफी इमोशनल हो गईं. उनके आंसू नहीं रुके. मां को देखकर कुनिका के बेटे अयान भी स्टेज पर फूट-फूटकर रो पड़े. 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

शो में अपनी मां को टारगेट होता देख अयान अपनी मां को सपोर्ट करने आए थे. कुनिका को फ्लॉप एक्ट्रेस कहने पर उनके बेटे ने फरहाना भट्ट को भी जवाब दिया.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

इस दौरान कुनिका के बेटे ने उनकी मुश्किल और चैलेंजिंग जर्नी घरवालों के साथ शेयर की. अयान ने बिना झिझके नेशनल टीवी पर बताया कि उनकी मां ने अपनी जिंदगी में कितना कुछ झेला है.

Photo: Instagram @ayaanlall

फरहाना संग बात करते हुए कुनिका के बेटे अयान ने अपनी मां की जर्नी बताते हुए कहा- एक छोटी बच्ची है, उनका बस एक सपना है कि उनका छोटा सा घर हो, पति हो, बच्चे हो. 

Video: Instagram @jiohotstarreality

'उन्हें सिर्फ खुशियां चाहिए, क्योंकि उन्हें बचपन में अपने मां-पिता से वो प्यार नहीं मिला. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता से कहा कि मैं इस शख्स को प्यार करती हूं और मैं इससे शादी करना चाहती हूं और उन्होंने फिर उस शख्स से शादी भी की.' 

Photo: Instagram @ayaanlall

'हालांकि, वो शादी ज्यादा चली नहीं. शादी से जो बच्चा था उसे हिल स्टेशन से किसी ने किडनैप कर लिया था. उस बच्चे की कस्टडी का केस लड़ने के लिए उन्हें (कुनिका) फिल्म इंडस्ट्री में आकर पैसा कमाना पड़ा.' 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

'उस पैसे से वो हर हफ्ते मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट लेती थीं. कुछ नहीं बचता था. केस लड़ते हुए 12 साल बाद मेरी मां मेरे भाई से मिली थीं.' 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

अयान आगे बोले- लेकिन फिर भी उनके दिल में प्यार खत्म नहीं हुआ. उन्होंने मेरे पिता से दूसरी शादी की. वो फिर यूएस चली गईं. उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया और फिर मुझे पाला. 

Credit: Credit name

'लेकिन वो रिश्ता भी नहीं चला. एक छोटी सी लड़की का एक ही सपना था अपना घर, पति और बच्चे होना. तो जब आप सब कहते हो कि वो किचन में घुसी रहती हैं. खाना-खाना करती रहती हैं...अरे नहीं मिला उन्हें ये सब. उनसे ये चांस मत छीनों.' 

Photo: Instagram @jiohotstarreality

ये कहते हुए अयान फूट-फूटकर रोने लगे. बेटे को रोता देख कुनिका भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं. सलमान की आंखें भी उस वक्त नम हो गईं. हालांकि, किसी तरह से उन्होंने खुद को संभाला.

Photo: Instagram @jiohotstarreality