कुनिका का सलमान पर कमेंट! शहबाज पर बरसीं, कहा- कोई भी होस्ट आ जाए...

14 OCT 2025

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

बिग बॉस के बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद ने भसड़ मचाई. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि वो हंगामा करने वाली हैं.

कुनिका का बयान वायरल

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

वो नीलम गिरी और मालती चाहर से भिड़ेंगी. नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका को शहबाज ने नॉमिनेट किया. इस दौरान दोनों में झगड़ा हुआ.

Photo: Screengrab

शहबाज ने कहा कि कुनिका किसी की नहीं सुनती हैं. उन्हें सलमान खान ने वीकेंड का वार में समझाया था, लेकिन वो उनकी बात को काटते हुए खुद को सही बता रही थीं.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

इस दौरान शहबाज ने कहा कि वो सलमान को अपना भगवान मानते हैं, इसलिए उनका दबंग खान के प्रति ऐसा बिहेवियर देखकर उन्हें बुरा लगा.

Photo: Screengrab

कुनिका ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि सलमान खान उनके दोस्त हैं. वो शो के होस्ट भी हैं. वो सलमान संग अपना इक्वेशन देख लेंगी.

Photo: Social Media

कुनिका ने साफ कहा कि वो सलमान को अपना भगवान नहीं मानती हैं. उन्होंने कहा- कोई भी होस्ट आ जाए, चाहे फराह मैम हो या रोस्टर हो, मेरा कोई भगवान नहीं है.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

एक्ट्रेस ने कहा- मेरा बस एक भगवान था, वो थे मेरे पिता. अब वो गुजर गए हैं. अब मेरे कोई भगवान नहीं है. ठुड पे...

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका के ये बेबाक बोल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. किसी ने उन्हें बॉस लेडी कहा है. तो सलमान के फैंस इसे ऑफेंसिव मान रहे हैं.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand