शादीशुदा कुमार सानू संग था अफेयर, 2 बार झेला तलाक का दर्द, कौन हैं कुनिका सदानंद?

24 Aug 2025

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

एक्ट्रेस कुनिका सदानंद किसी परिचय की मोहताज नहीं. जल्द ही आप इन्हें सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में देखने वाले हैं. 

कौन हैं कुनिका सदानंद?

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुछ समय पहले कुनिका ने काफी बोल्ड और कॉन्ट्रोवर्शियल इंटरव्यूज दिए थे. उन्होंने यहां तक बताया था कि सिंगर कुमार सानू के साथ उनका रिश्ता था. 

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका ने कहा था- कुमार सानू के साथ मैं तब रिलेशनशिप में थी, जब वो शादीशुदा थे. दोनों की मुलाकात ऊटी में हुई थी. जहां से लव स्टोरी की शुरुआत हुई. 

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं. साल 1996 में इन्होंने अपने तीन पॉप एल्बम्स रिलीज किए थे, जिसमें से 'लाखों में एक' इनका खूब पसंद किया गया था. 

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका ने दो शादियां कीं. दोनों फेल रहीं. दो बार तलाक का दर्द झेला. पहली शादी दिल्ली के अभय से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम अरिहंत है.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

दूसरी शादी श्री लाल से हुई, जिनसे उन्होंने 35 साल की उम्र में शादी की और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अयान है. 

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

करियर की बात करें तो कुनिका ने नई दिल्ली में कुछ टीवी शोज करने के बाद मुंबई फिल्मों में काम करने का सोचा था. मुंबई आकर खूब काम किया और नाम के साथ शोहरत भी कमाई. 

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand