3 SEPT 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस के घर में अक्सर सेलेब्स अपने दिल की बातें बोल जाते हैं. चाहे वो प्रोफेशनल हो या पर्सनल, सीक्रेट्स सामने आ ही जाते हैं.
Photo: Screengrab
इस बार घर में मौजूद कुनिका सदानंद और नीलम गिरी ने अपने अधूरे प्यार की दास्तां को रिवील किया और बताया कि कैसे वो धोखे में रहीं.
Photo: Instagram @Colorstv
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम ने बताया कि उनका रिश्ता लगभग खत्म हो चुका है. वो किसी के प्यार में इस हद तक दीवानी थीं कि अपना स्वाभिमान तक भूल बैठी थीं.
Photo: Screengrab
नीलम ने इमोशनल होते हुए कहा कि मेरा सब खत्म ही मान लीजिए, इंसान को चांस देते-देते थक गई थी. मुझे स्वाभिमानी लोग पसंद हैं, वरना मेरे बस की बात नहीं है.
Photo: Screengrab
नीलम की बातें सुनकर कुनिका भी भावुक हो गईं और अपना सीक्रेट खोला. वो बोलीं- मैंने भी अपने रिलेशनशिप को 27 साल तक छुपा कर रखा था.
Photo: Screengrab
मैंने अब जाकर बोला और इतना हल्का महसूस किया कि बता नहीं सकती. हमने शादी नहीं की थी, लिव-इन रिलेशनशिप में थे. वो शादीशुदा थे लेकिन अपनी पत्नी से अलग रहते थे.
Photo: Screengrab
कुनिका ने आगे बताया कि- उन्होंने मेरी नाक के नीचे किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर चलाया था, इसे उन्होंने खुद एक्सेप्ट किया था.
Photo: Screengrab
बता दें, कुनिका का सिंगर कुमार सानू संग रिलेशनशिप खूब चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस की दो बार शादी हो चुकी है, उनके दो बेटे हैं- अरिहंत और अयान.
Photo: Screengrab