26 AUG 2025
Photo: Instagram @baseer_bob @iam_kunickaasadanand
बिग बॉस 19 में शुरुआत से ही हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. घरवाले एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
Photo: Instagram @colorstv
हर साल की तरह इस बार भी खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच पंगा शुरू हो गया है. बीते एपिसोड में कुनिका सदानंद और बसीर अली ओमलेट बनाने पर भिड़ पड़े.
Photo: Instagram @colorstv
दरअसल, बसीर ने पूछा था कि अगर उन्हें ओमलेट चाहिए होगा तो कौन बनाकर देगा, क्योंकि उन्हें कुकिंग नहीं आती है. इसपर कुनिका ने कहा- खुद से बना सकते हैं. कुनिका का टोन बसीर को रूड लगा था.
Photo: Instagram @colorstv
फिर रात में बसीर और कुनिका एक बार फिर खाने को लेकर भिड़ पड़े. दोनों के बीच काफी बहस-बाजी हुई. बसीर ने कुनिका से कहा कि उन्होंने डायरेक्टली कभी उन्हें उनके लिए कुछ बनाने को नहीं कहा.
Photo: Instagram @baseer_bob
29 साल के बसीर, 61 साल की कुनिका पर चिल्लाकर बोले- आपसे किसी ने नहीं कहा कि कुछ खाना बनाकर दो...कुनिका ने जब अपनी सफाई देनी चाही तो बसीर उनसे बोले कि वो बहुत ज्यादा रूड हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
इस तरह बसीर और कुनिका के बीच खूब बहसबाजी हुई. कुनिका का तेज आवाज में बात करना बसीर को पसंद नहीं आया.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर चिल्लाकर कुनिका से बोले- जब तक मैं किसी से बदतमीजी ना करूं, आप भी मुझसे बदतमीजी नहीं कर सकतीं. मैं यहां किसी की बदतमीजी बर्दाश्त करने नहीं आया हूं.
Photo: Instagram @baseer_bob
बसीर और कुनिका की लड़ाई में कोई बसीर को सपोर्ट कर रहा है तो कोई कुनिका को. वैसे आप किसके साथ हैं?
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand