25 Aug 2025
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद की एंट्री ने उनके फैंस को खुश कर दिया है. होस्ट सलमान खान संग उनका इंट्रैक्शन मजेदार रहा.
सलमान ने प्रीमियर नाइट में कुनिका के अफेयर की पोल भी खोली. दोनों के बीच की ट्यूनिंग देखकर लगा कि वे अच्छी वाइब शेयर करते हैं.
कुनिका को लेकर सलमान का दावा है कि वो घर के अंदर तूफान मचाएंगी. वो घर में अपने और दूसरों के हक के लिए फाइट करेंगी.
कुनिका को लेकर सलमान ने स्टेज पर अहम खुलासा किया. दबंग खान ने कहा- हमारी क्रिएटिव टीम को पता चला है कि आपको छोटी उम्र के लड़के DM (डायरेक्ट मैसेज) करते हैं.
24-25 साल के लड़कों से आपको प्रपोजल आते हैं. सलमान की बात सुनकर पहले तो कुनिका शरमाईं, फिर उन्होंने कुबूला कि यंग लड़के उन्हें प्रपोज करते हैं.
लेकिन वो उन्हें ठुकरा देती हैं. कुनिका उन्हें बताती हैं कि उनका खुद का बेटा 24 साल है. उन्हें ये सब बहुत क्यूट लगता है.
सलमान ने कुनिका ने कहा कि उनके एक ऐसे ही फैन को वो ढूंढकर लाए हैं. उस शख्स ने 500 से ज्यादा बार उन्हें मैसेज किया था.
कुनिका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. उन्होंने कुमार सानू संग अफेयर को कुबूला था. तब सिंगर मैरिड थे.
कुनिका की दो बार शादी टूटी है. दोनों शादियों से उनके दो बेटे हैं. 61 की उम्र में भी कुनिका इंटरनेट सेंसेशन हैं. वो फैंस की फेवरेट हैं.