2 शादियां-2 लिवइन रिलेशन रहे, 61 साल की कुनिका का खुलासा, बोलीं- मेरे 4 बॉयफ्रेंड्स...

11 OCT 2025

Photo: Sreengrab

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद जब से शो में आई हैं. वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 

कुनिका ने खोला राज

Photo: Sreengrab

कुनिका ने अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, मृदुल तिवारी ने कुनिका से पूछा कि वो अपनी जिंदगी की एक अच्छी और एक बुरी आदत बताएं.

Photo: Sreengrab

इसपर मृदुल, गौरव और प्रणित संग बात करते हुए कुनिका ने बताया कि एक समय पर उन्हें शराब की लत लगी हुई थी. 

Photo: Sreengrab

कुनिका ने कहा- मैं ड्रग्स बिल्कुल नहीं लेती. लेकिन एक टाइम पर मैं बहुत पीती थी. इमोशनली मैं बहुत डाउन थी ब्रेकअप के बाद. पीने की वजह से मैं इतना फूल गई थी. 

Photo: Instagarm @iam_kunickaasadanand

'फिर एक दफा डबिंग करते वक्त मैंने अपने आप को देखा और मैंने कहा कि मैं क्या लग रही हूं.'

Photo: Sreengrab

कुनिका फिर आगे बोलीं- मैं ऐसी डिनर डेट्स पर गई हूं, जहां वो शख्स 20 हजार रुपये की शैंपेन ऑर्डर करता था. मैं उस आदमी का नाम नहीं बता सकती. 

Photo: Sreengrab

गौरव ने फिर कुनिका से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा. इसपर कुनिका ने कहा- मैंने दो शादियां की हैं. मैं दो लिवइन रिलेशनशिप में रही हूं. 

Photo: Instagarm @iam_kunickaasadanand

'इसके अलावा मेरे चार और रोमांस (बॉयफ्रेंड्स) रहे हैं. मतबल 60 की उम्र तक ये सब करना ठीक है.' कुनिका ने ये भी बताया कि उन्होंने कभी किसी एक्टर को डेट नहीं किया. 

Video: Instagarm @colorstv