टूटी दो शादी-बेटों को अकेले पाला, घर चलाने के लिए वैम्प बनीं कुनिका, बोलीं- लड़ाई...

23 May 2024

PHOTO: Screengrab 

एक वक्त था जब कुनिका सदानंद बड़े पर्दे पर बैक टू बैक मूवीज कर रही थीं, लेकिन फिर उन्होंने एक्टिंग छोड़ वकालत करने का मन बनाया. अब वो एक वकील भी हैं. 

कुनिका का छलका दर्द

PHOTO: Screengrab 

बिग बॉस 19 से कुनिका ने अपने करियर को नई उड़ान दी. शो में वो कई बाद अपनी टूटी शादियों का जिक्र करती नजर आईं. शो से बाहर निकलने के बाद भी उन्होंने इस बारे में बात की.

PHOTO: Screengrab 

जूम को दिए इंटरव्यू में कुनिका ने बताया कि घर चलाने के लिए उन्हें स्क्रीन पर वैम्प बनना पड़ा. वो कहती हैं- मैं बहुत क्लियर की थी कि मुझे काम करना है. अच्छा काम करके रोजी-रोटी चलानी है.

PHOTO: Screengrab 

आगे उन्होंने कहा- मैं ये भी जानती थी कि मुझे बेटे की कस्टडी के लिए केस लड़ना है. उसे जीतना है और फिर बेटों को अच्छा घर देना है. इसलिए मैंने ये कभी नहीं सोचा कि मुझे हीरोइन बनना है.

PHOTO: Screengrab 

मैंने बॉलीवुड में अपने हिसाब से काम चुना. उस टाइम की हीरोइन शॉर्ट, प्यारी और मासूम हुआ करती थीं. मैं लंबी थी और मेरे फीचर्स काफी शार्प थे.

PHOTO: Screengrab 

मेरा गर्लिश लुक नहीं था. मैं लंबी थी. इसलिए मुझे वैम्प के रोल मिले और मैंने उन्हें निभाया. क्योंकि मुझे काम करके घर चलाना था. मैं किसी गॉड फादर का इंतजार नहीं कर सकती थी.

PHOTO: Screengrab 

बेटा फिल्म मेरे करियर का टॉर्निंग पॉइंट साबित हुई. इसके बाद मैंने थानेदार, गुमराह, खिलाड़ी जैसी मूवीज कीं. स्वाभिमान सीरियल ने भी मुझे पहचान दी.

PHOTO: Screengrab 

कुनिका सदनंद ने दो शादियां की थीं, लेकिन उनके दोनों रिश्ते असफल रहे. वो कुमार सानू संग लिवइन रिलेशनशिप में भी रहीं, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची. दोनों शादी से उन्हें दो बेटे अरिहंत और अयान हैं. 

PHOTO: Screengrab