28 OCT 2025
Photo: Instagram @ashnoorkaur
बिग बॉस हाउस में सभी घरवाले अक्सर एक दूसरे की बुराई करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार घरवालों ने अपनी हदें पार कर दी हैं.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों अशनूर कौर को बॉडीशेम करती हुई नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
तान्या, कुनिका और नीलम डायनिंग टेबल पर बैठी अशनूर के वजन का मजाक उड़ाती दिखीं. सबसे पहले नीलम ने अशनूर पर कमेंट करते हुए कहा- जुरासिक पार्क देखो.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या फिर कुनिका से बोलीं- इतना डिटॉक्स के बाद भी वजन कम क्यों नहीं हो रहा है? नीलम बोलीं- बड़ी लगती है. मगर बच्ची है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या आगे बोलीं- मैंने वही बोला खाने पीने का बच्चों को नहीं पता होता. अभी छोटी भी तो है. मगर कुनिका बोलीं- 21 की उम्र में आज की तारीख में कोई छोटा नहीं होता. मेरी 13 साल की पोती को भी पता है कि क्या खाना है.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
तान्या फिर आगे बोलीं- जब वो वीडियो शॉट दिखाया गया तो उसमें ये (अशनूर) काफी बड़ी लग रही थी. इससे पहले भी तान्या और नीलम अशनूर को बॉडीशेम कर चुकी हैं. उन्होंने अशनूर को मोटी बोला था.
Video: Instagram @biggboss_craze
21 साल की अशनूर को टीवी शो में बॉडीशेम करने पर लोग कुनिका, तान्या और नीलम को फटकार रहे हैं. फैंस का कहना है कि बिग बॉस और सलमान खान ऐसी चीजों का वीडियो क्यों नहीं दिखाते हैं?
Photo: Instagram @ashnoorkaur