15 DEC 2025
Photo: Instagram @shikhasingh
कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, नागिन 6 जैसी हिट सीरियल्स की शिखा सिंह प्रेग्नेंसी के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस नए शो 'जगधात्री' में स्पेशल रोल करती नजर आएंगी.
Photo: Instagram @shikhasingh
शिखा ने प्रेग्नेंसी के बाद कुमकुम भाग्य शो से एग्जिट ले लिया था. अब वो 6 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस बीच वो बेटी की परवरिश में बिजी थीं. एक्ट्रेस ने TOI से बात की.
Photo: Instagram @shikhasingh
शिखा ने कहा कि- एक्ट्रेस के तौर पर मुझे हमेशा स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर पसंद आते हैं. ऐसे रोल जो इम्पैक्ट छोड़ें, रोज सुबह काम पर जाने का जुनून जगाएं. ये रोल थोड़ा शोभा डे (ऑथर) जैसा फील देता है.
Photo: Instagram @shikhasingh
अभी तो ये सब बहुत नया है, कमेंट करने लायक नहीं. लेकिन ये शो अलग तरह का है, औरतों पर फोकस वाला. दर्शकों ने हमेशा मेरे हर रोल को प्यार दिया है, उम्मीद है यहां भी वैसा ही करेंगे.
Photo: Instagram @shikhasingh
शिखा ने आगे कहा कि- यही एक्टिंग की खूबसूरती है भाई. कहीं भी, कभी भी फिट हो जाओ. मौजूदा स्टोरी और कैरेक्टर्स के साथ मिक्स-अप कर लो, लेकिन स्ट्रॉन्ग रोल के तौर पर अलग चमको.
Photo: Instagram @shikhasingh
शिखा सिंह की डिलीवरी जून 2020 में होनी थी और कोरोना लॉकडाउन के कारण उन्होंने पहले ही मार्च से ब्रेक ले लिया था. हालांकि वो मैटरनिटी लीव से वापस नहीं लौटीं.
Photo: Instagram @shikhasingh
शिखा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि ये फैसला उन्होंने कोरोना की वजह से लिया था. उन्होंने बेबी के जन्म के बाद कुछ महीने सेल्फ-आइसोलेशन में रहना सही समझा.
Photo: Instagram @shikhasingh