कुनिका संग लिवइन में थे कुमार सानू, बेटे ने कसा तंज, एक्स वाइफ ने किया रिएक्ट 

23 Sep 2025

PHOTO: Instagram @jaan.kumar.sanu

सिंगर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने तलाक के 32 साल बाद एक्स हसबैंड को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं.

कुमार सानू पर बोलीं एक्स वाइफ 

PHOTO: Instagram @kumarsanuofficial

रीता ने बताया कि शादीशुदा होकर कुमार सानू, कुनिका सदानंद के साथ रिश्ते में थे. कुछ दिन पहले उनके बेटे जान ने भी एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर कमेंट किया था.

PHOTO: Instagram @jaan.kumar.sanu

रीता से पूछा गया कि कुनिका को लेकर आपके बेटे जान ने जो कमेंट किया, उस पर क्या कहेंगी. फिल्म विंडो संग बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे ये पसंद नहीं आया. 

PHOTO: Instagram @jaan.kumar.sanu

'मैंने अपने बच्चों को कभी ये नहीं सीखाया कि दूसरों को अपनी गलती का जिम्मेदार ठहराओ. अगर जान ने ये किया, तो गलत किया.'

PHOTO: Instagram @jaan.kumar.sanu

'हालांकि, जान ने भी बहुत कुछ सहने के बाद ये रिएक्शन दिया था. सब लोग उससे पूछते रहते हैं.'

PHOTO: Instagram @jaan.kumar.sanu

'जान ने जो कहा वो सही है, लेकिन फिर भी मुझे उसका इस तरह बोलना ठीक नहीं लगा.' बता दें कि कुनिका सदानंद इन दिनों बिग बॉस हाउस में हैं. 

PHOTO: Instagram @jaan.kumar.sanu

कुछ दिन पहले उनका पूरा इंटरव्यू वायरल हुआ था, जिसमें कुनिका कह रही थीं कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का रेप नहीं होता है. लड़की की तरफ से इशारा जाता है. 

PHOTO: Screengrab 

इस पर जान ने कमेंट करते हुए कहा था कि आपने भी पूरी जिंदगी यही किया है, शादीशुदा मर्दें के साथ. 

PHOTO: Instagram @jaan.kumar.sanu