23 SEP 2025
Photo: Instagram @kumarsanuofficial, @jaan.kumar.sanu
बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सिंगर की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने उन्हें लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं.
Photo: Instagram @kumarsanuofficial
रीता ने बताया कि कुमार सानू के कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स थे. रीता ने ये भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान सिंगर ने उन्हें बहुत बुरी तरह टॉर्चर किया था.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
फिल्म विंडो संग बातचीत में रीता ने बताया कि कुमार सानू उन्हें गुंडों से धमकी दिलवाले थे. रीता बोलीं- कुमार सानू ने मुझे दुनिया के हर एक गुंडे से मिलवाया.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
'हर एक गुंडे से उन्होंने मुझे धमकी दिलवाई. उस टाइम कुमार सानू बड़े स्टार थे. हर कोई उनकी बात सुनता था. उन्होंने हर गुंडे से मुझे धमकी दिलवाई. एक दो गुंडे अभी भी हैं, जिन्हें मैं जानती हूं.'
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
रीता से पूछा गया कि उन्हें किस चीज की धमकी दी जाती थी? तो रीता बोलीं- वो कहते थे कि फ्री में डिवोर्स दे दो. मैं भगवान में बहुत ज्यादा विश्वास रखती हूं. इसलिए मैं कभी डरी नहीं.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
रीता ने ये भी दावा किया कि कुमार सानू के कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स थे. कुनिका सदानंद संग सामने आए कुमार सानू के लिवइन रिलेशनशिप पर भी रीता ने तंज कसा.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
रीता बोलीं- आज सभी सुन रहे हैं कि उनका नाक के नीचे किसी और के साथ अफेयर चल रहा था. हां, तो मेरे नाक मेरी नाक के नीचे भी तो वही अफेयर चल रहा था, जो आज बाहर आया है.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
बता दें कि कुमार सानू ने साल 1986 में रीता भट्टाचार्य से शादी की थी. इस शादी से उनके 3 बच्चे हैं. मगर कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @kumarsanuofficial