27 SEP 2025
Photo: Instagram @jiohotstarreality @jaan.kumar.sanu
फेमस सिंगर कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. कुमार सानू संग अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने कई शॉकिंग खुलासे किए हैं.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
अब फिल्म विंडो संग एक इंटरव्यू में कुमार सानू की एक्स वाइफ ने बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान से खास रिक्वेस्ट की है. उन्होंने सलमान से उनके बेटे को काम देने को कहा है.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
रीता भट्टाचार्य बोलीं- मेरा बेटा जान बिग बॉस में गया था. सलमान जी ने बोला था कि जब जान बाहर आएंगे तो वो उसके साथ काम करेंगे.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
'सलमान खान ने जान की सिंगिंग की खूब तारीफ की थी. उन्होंने कहा था जान बाहर आ जाओ फिर बहुत काम करेंगे. मेरा बेटा अभी भी उस दिन का इंतजार कर रहा है. मुझे भी उस दिन का इंतजार है.'
Photo: Instagram @jiohotstarreality
रीता आगे बोलीं- जान बहुत परेशान है, क्योंकि उसके पीछे नेपो किड का धब्बा लगा हुआ है. वो बहुत भागता रहता है. वो बहुत स्ट्रगल कर रहा है. मैं सलमान से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज मेरे बेटे जान की मदद कीजिए.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
रीता ने आगे कहा कि जान ने और उन्होंने काम के लिए सलमान को अप्रोच करने की भी कोशिश की थी. मगर वो बहुत बिजी रहते हैं.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
रीता बोलीं कि वो सलमान को याद दिलाना चाहती हैं कि अगर वो उनके बेटे की मदद कर सकते हैं तो जरूर करें.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu
बता दें कि सिंगर कुमार सानू ने साल 1986 में रीता से शादी की थी. मगर कुछ साल बाद 1994 में दोनों का तलाक हो गया था. कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी सिंगर हैं. मगर उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu