वन नाइट स्टैंड के बाद अबॉर्शन, टूट गई थी एक्ट्रेस, नहीं बनना चाहती मां!, बोली- वो आदमी...

11 Sep 2025

PHOTO: Instagram @kubbrasait

कुब्रा सैत इन दिनों 'राइज एंड फॉल' शो में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में बात की.

कुब्रा ने बयां किया अबॉर्शन का दर्द 

PHOTO: Instagram @kubbrasait

संगीता फोगाट ने उनसे पूछा कि आपको बच्चे चाहिए या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि जब मैं 30 साल की थी, तो गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी.

PHOTO: Instagram @kubbrasait

'फिर मैंने अबॉर्शन करा लिया. मैंने ये चीज अपनी किताब में भी लिखी हुई है. मैं बैठी हूं उस आदमी के साथ. वो कहता है कि जो करना है करो.'

PHOTO: Instagram @kubbrasait

'मैंने कहा कि अगर इस आदमी को ही नहीं पड़ी है, तो मैं क्या करूं यार. मैं अपने पर कैसे ले लूं.'

PHOTO: Instagram @kubbrasait

'मुझे भी ये समझना होगा कि मैं इस बच्चे को पालने के लिए काफी हूं या नहीं.'

PHOTO: Instagram @kubbrasait

इस पर संगीता कहती हैं कि अगर वो बोल देते कि चलो करते हैं, तो वो कहती हैं कि वो अलग ही बातचीत होती.

Video: Instagram @riiseandfall

कुब्रा की बात सुनकर संगीता फोगाट और अनाया बांगड़ भी इमोशनल होती दिखीं. 

PHOTO: Instagram @kubbrasait