12 OCT 2025
Photo: Instagarm @dhanashree9
धनश्री वर्मा रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' की फाइनलिस्ट बन चुकी हैं. मगर धनश्री अपने गेम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagarm @dhanashree9
शो में धनश्री अक्सर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक पर बात करती नजर आती हैं. शो में धनश्री ने कुब्रा सैत संग बात करते हुए दावा किया था कि युजवेंद्र ने उन्हें शादी के 2 महीने बाद ही धोखा दे देना शुरू कर दिया था.
Photo: Instagarm @dhanashree9
अब शो से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर पर बात की है.
Photo: Instagarm @kubbrasait
दरअसल, शो में धनश्री के खुलासों के बाद फैंस दो ग्रुप्स में बंट गए हैं. कुछ लोग धनश्री को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग युजवेंद्र चहल को. ऐसे में कुब्रा ने अब अपनी राय रखी है.
Photo: Screengrab
टेली मसाला संग बातचीत में कुब्रा बोलीं- हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो बहुत बड़ा क्रिकेटर है और हमारे समाज का एक अहम हिस्सा है.
Photo: Instagarm @kubbrasait
'लेकिन दो लोगों के बीच का पर्सनल मैटर पर्सनल ही रहना चाहिए. अगर हम ये दावा करते जाएं कि एक इंसान सही है दूसरा गलत है...तो मैं पूछना चाहूंगी कि क्या आप लोग उनकी शादी में थे?'
Photo: Instagarm @dhanashree9
कुब्रा ने ट्रोल्स से कहा कि उन्हें धनश्री और युजवेंद्र के रिश्ते पर ज्यादा राय नहीं देनी चाहिए
Photo: Instagarm @kubbrasait