नाम, बाल, आंखों के रंग को लेकर हुई बुली, खाने को तरसी एक्ट्रेस, बोली- मुश्किल...

17 Dec 2025

Photo: Instagram @kubbrasait

एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' में कुकू का किरदार अदा कर अपनी पहचान बनाई. इससे पहले तक तो उन्होंने काफी स्ट्रगल किया.

कुब्रा का छलका दर्द

Photo: Instagram @kubbrasait

हाल ही में कुब्रा ने बताया कि उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री लेने से लेकर अबतक की जर्नी काफी मुश्किलों में बीती है. she the people tv संग बातचीत में उन्होंने जिक्र किया.

Photo: Instagram @kubbrasait

कुब्रा ने कहा- बहुत लंबे समय तक तो मैं एंकर से एक्टर बनने की पहचान बनाने को लेकर स्ट्रगल करती रही. प्रार्थनाएं करती रही. 

Photo: Instagram @kubbrasait

मुझे हर चीज के लिए बुली किया गया. नाम, बाल, आंखों के रंग तक के लिए मुझे लोगों ने भला-बुरा कहा, मैंने सब सहन किया.

Photo: Instagram @kubbrasait

मुंबई में अपनी आयडेंटिटी बनाना आसान बिल्कुल नहीं है, वो भी तब जब आप एक आउटसाइडर रहे हों. आप पहचान बनाने तक के लिए यहां क्रेव करते हो.

Photo: Instagram @kubbrasait

आप अपनी ही बेसिक नीड्स को लेकर सवाल करने लगते हो कि क्या मेरे पास छत है रहने के लिए? क्या पेट भरने के लिए मेरे पास खाना है?

Photo: Instagram @kubbrasait

मेरी मां ने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं भी जिंदगी में जीत सकती हूं. हम दोनों क्लोज रहे, लेकिन कहीं न कहीं शायद नहीं भी थे. तो जिंदगी काफी स्ट्रगल में बीती है. 

Photo: Instagram @kubbrasait