17 OCT 2025
Photo: Instagram @kubbrasait
एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपनी लाइफ के इमोशनल मोमेंट पर बात की. उन्होंने शो राइज एंड फॉल में बताया था कैसे एक वन नाइट स्टैंड के बाद उन्होंने अबॉर्शन कराया था.
Photo: Instagram @kubbrasait
तब उनकी उम्र 30 साल थी. उन्होंने प्रेग्नेंट होने की बात किसी को नहीं बताई थी. अबॉर्शन कराया. वो वक्त उनके लिए काफी दर्द भरा था.
Photo: Instagram @kubbrasait
अब विरल भयानी संग बातचीत में कुब्रा ने कहा पहले अबॉर्शन कराने को लेकर उन्हें दुविधा थी. लेकिन अब उन्हें लगता है वो फैसला सही था.
Photo: Instagram @kubbrasait
वो कहती हैं- अबॉर्शन कराए कई साल बीत गए हैं. इसके बारे में सोचने के लिए मेरे पास काफी समय था, हील होने का भी मुझे वक्त मिला.
Photo: Instagram @kubbrasait
''लेकिन जब लाइफ में ऐसा मोमेंट आता है, आप बौखला जाते हो. क्योंकि आपके साथ आपका ईमान है, आपकी जिम्मेदारी है, आसपास की दुनिया भी होती है.''
Photo: Instagram @kubbrasait
''आप बहुत परेशान हो जाते हो. लेकिन आप अपनी ड्यू़टी जानते हो. कैसे समाज तुम्हें देखेगा ये भी जानते हो. सही और गलत के बीच आप उलझकर रह जाते हो.''
Photo: Instagram @kubbrasait
''उस वक्त नहीं पता होता सही कर रहे हैं या गलत. लेकिन आज मैं फुल कॉन्फिडेंस के बाद अपने फैसले को सही बोल सकती हूं. वो फैसला मेरे लिए सही था.''
Photo: Social Media
''क्योंकि मुझे पता था अगर मैंने कोई गलती भी की है तो अल्लाह देख रहे हैं. मुझे उन फैसलों के परिणाम ऊपर जाकर भुगतने होंगे.''
Photo: Instagram @kubbrasait
कुब्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सीरीज सेक्रेड गेम्स से फेम मिला. इसके बाद वो फर्जी, द ट्रायल, वकालत फ्रॉम होम जैसे प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं.
Photo: Instagram @kubbrasait