TV के हैंडसम हंक ने तोड़ा दिल, जिगरी दोस्त के प्यार में पड़ी हसीना? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

4 Sep 2025

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल डिसूजा टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. टीवी से लोकप्रियता पाने वाली क्रिस्टल अब ओटीटी और हिंदी सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

ऋतिव्क को डेट कर रहीं क्रिस्टल?

PHOTO: Instagram @krystledsouza

एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक वक्त था जब इंडस्ट्री में उनके और करण टैकर के रोमांस के चर्चे थे. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

हालांकि, करण या क्रिस्टल में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते या ब्रेकअप पर बात नहीं की. सालों बाद एक्ट्रेस ने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि अब वो करण के टच में नहीं हैं. 

PHOTO: Instagram @krystledsouza

उन्होंने अपनी और ऋत्विक धनजानी की दोस्ती पर भी बात की. क्रिस्टल को लेकर कहा जाता है कि वो ऋत्विक को डेट कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

जूम को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि ऋत्विक मेरी गर्लफ्रेंड की तरह हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारा बॉन्ड ऐसा है कि लोगों को लगता कि हम डेट कर रहे हैं. 

PHOTO: Instagram @krystledsouza

पहले तो कई सारे लोग ट्रोल करते थे. लेकिन अब उन्हें समझ आ रहा है कि हमारे बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है. हम एक-दूसरे के साथ बहुत चिल और कंफर्टेबल रहते हैं.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल ने बताया कि वो ऋत्विक या करण नहीं, बल्कि दुबई के बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं. फिलहाल परिवार की तरफ से उन पर शादी का प्रेशर नहीं है. 

PHOTO: Instagram @krystledsouza