धुरंधर में 'शरारत' कर लूटी लाइमलाइट, तमन्ना को किया रिप्लेस, क्रिस्टल बोलीं- उनकी किस्मत...

29 DEC 2025

Photo: Instagram @krystledsouza

फिल्म धुरंधर जबसे रिलीज हुई है चर्चा में है. इसमें दिखा आइटम सॉन्ग शरारत हिट हो गया है. गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा ने डांस किया.

क्रिस्टल ने तोड़ी चुप्पी

Photo: Instagram @krystledsouza

एक इंटरव्यू में कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि उनकी पहली पसंद तमन्ना भाटिया थीं. लेकिन आदित्य धर उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे. क्योंकि वो हीरोइन पर नहीं गाने की स्टोरी पर फोकस चाहते थे.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

इसके बाद ये बातें बनने लगीं कि क्रिस्टल और आयशा ने तमन्ना को रिप्लेस किया. इस पूरे इश्यू पर अब टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल ने रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @krystledsouza

IANS संग बातचीत में क्रिस्टल ने कहा शायद ये गाना करना उनकी किस्मत में लिखा था. यही होना लिखा था. उन्होंने तमन्ना के क्राफ्ट की तारीफ की.

Photo: Instagram @krystledsouza

वो कहती हैं- मुझे तमन्ना के पहली चॉइस होने का आइडिया नहीं था. लेकिन वो शानदार और खूबसूरत हैं. वो जो भी करती हैं बेस्ट होता है.

Photo: Instagram @krystledsouza

उन्हें ताकत मिले. लेकिन जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है, उसे वही मिलता है. मुझे लगता है ये गाना मेरे और आयशा के लिए लिखा गया था और हमने इसे किया.

Photo: Instagram @krystledsouza

लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि तमन्ना खूबसूरत और शानदार परफॉर्मर नहीं हैं. शायद वो इस गाने में अपना स्पार्क ऐड करतीं. अपना ऑरा और लाइमलाइट लेकर आतीं.

Photo: Instagram @krystledsouza

वो शानदार हैं. जो भी महिला बेहतर करती हैं मुझे उन्हें देखकर खुशी होती है. मुझे लगता है ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शानदार काम करें. एक दूसरे को सपोर्ट करें.

Photo: Instagram @krystledsouza