3 SEP 2025
Photo: Instagram @krystledsouza
'एक हजारों में मेरी बहना है' फेम एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा टीवी टाउन की टॉप एक्ट्रेस हैं. क्रिस्टल ने अब अपनी जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
Zoom संग लेटेस्ट इंटरव्यू में क्रिस्टल ने बताया कि मुंबई लोकल ट्रेन में ट्रैवल करते हुए कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल बोलीं- मैं लोकल ट्रेन से कॉलेज जाती थी. उस वक्त काफी छेड़छाड़ होती थी. वहां उस वक्त लोग जब यंग गर्ल्स देखते थे तो उन्हें पता नहीं क्या हो जाता था.
Photo: Instagram @krystledsouza
'मुझे नहीं पता कि कुछ आदमी क्रेजी क्यों हो जाते थे. मैंने इव-टीजिंग (छेड़खानी) का सामना किया है और वो बहुत खराब एक्सपीरियंस था. वो बहुत डरावना अनुभव था. '
Photo: Instagram @krystledsouza
'मैं 15 साल की थी. लेडीज कंपार्टमेंट थोड़ा खाली था. तब एक आदमी अंदर घुसा और उसने मुझे छूने की कोशिश की. मैंने उसका हाथ पकड़ा और बाहर फेंका.'
Photo: Instagram @krystledsouza
'मुझे नहीं पता कि ये कैसे हुआ. मैं थर-थर कांपने लगी थी. मैं बुरी कंडीशन में थी. दूसरी महिलाओं ने मुझे शांत करने में मदद की. '
Photo: Instagram @krystledsouza
'अगर यह दिन के उजाले में हो सकता है, तो हम महिलाएं और यंग लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं? इससे उबरने में मुझे बहुत लंबा समय लगा. मैंने उसके बाद लोकल ट्रेन से ट्रैवल करना ही बंद कर दिया था.'
Photo: Instagram @krystledsouza