TV ने दी दौलत-शौहरत, ऑडिशन्स के बावजूद फिल्म में नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस का छलका दर्द

4 Sep 2025

Photo: Instagram @krystledsouza

एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा आजकल काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में जूम टीवी संग बातचीत में क्रिस्टल ने बताया कि उन्हें आज भी लोग टीवी एक्ट्रेस कहकर लेबल करते हैं. 

क्रिस्टल ने बताई सच्चाई

Photo: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल ने कहा- अगर आप बॉलीवुड से हैं और टीवी पर शो होस्ट करने के लिए जा रहे हैं तो इस बात को अलग तरह से देखा जाता है.

Photo: Instagram @krystledsouza

लेकिन अगर आप टीवी से हैं, मतलब आपने टीवी की दुनिया से ही अपनी पहचान बनाई है तो आपको लेबल किया जाएगा. मुझे नहीं पता कि लोग इसको 'गाली' की तरह क्यों लेते हैं. 

Photo: Instagram @krystledsouza

पर मुझे अगर कोई टीवी एक्ट्रेस कहता है तो मैं इसको अपने सिर पर ताज की तरह पहनती हूं, क्योंकि टीवी ने मुझे सबकुछ दिया है. 

Photo: Instagram @krystledsouza

टीवी ने मुझे आर्थिक रूप से काफी मजबूत बनाया है और बतौर एक्टर भी मुझे तैयार किया है, हर तरह की स्थिति में काम करने को लेकर. 

Photo: Instagram @krystledsouza

मैंने हर तरह का प्रेशर झेलकर टीवी इंडस्ट्री में काम किया है. मुझे आज के समय में ये पता है कि कुछ भी हो जाए, मैं अपनी परफॉर्मेंस डिलीवर कर दूंगी. 

Photo: Instagram @krystledsouza

आज भी डायरेक्टर्स और मेकर्स कहते हैं कि टीवी एक्टर है, सोचते हैं. पर अब मैं इन बातों को समझने लगी हूं. ठीक है वो लोग भी पैसा लगा रहे हैं, तो अगर वो बोलते हैं तो बनता है उनका बोलना.

Photo: Instagram @krystledsouza

लेकिन अगर कोई ये बात कहता है कि तुम एक्टिंग नहीं कर सकती, तुम किरदार में सूट नहीं होते, वो खराब चीज है, क्योंकि मैंने काम किया है, मैं हर तरह का किरदार अदा कर सकती हूं. 

Photo: Instagram @krystledsouza