दुबई के बिजनेसमैन संग रिश्ते में एक्ट्रेस, कब करेगी शादी-बच्चे? बोली- परिवार का प्रेशर...

2 Sep 2025

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल डिसूजा टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. टीवी पर नाम कमाने के बाद वो ओटीटी और फिल्मों की ओर रुख कर चुकी हैं. इन दिनों वो नए वेब शो फर्स्ट कॉपी को लेकर चर्चा में हैं.

शादी पर क्या बोलीं क्रिस्टल?

PHOTO: Instagram @krystledsouza

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ क्रिस्टल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. रियल लाइफ में एक्ट्रेस दुबई के बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने डेटिंग और मैरिज पर बात की. उन्होंने कहा कि जब से लोगों को पता चला कि मैं रिलेशनशिप में हूं. तब से सब शादी को लेकर प्रेशर बनाते रहते हैं.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

'मेरे ग्रुप में सारे दोस्त सिंगल हैं, तो चाहते हैं कि शादी कर लूं, ताकि उन्हें पार्टी करने का मौका मिले. मेरे बाद और भी लोगों की शादी हो. लेकिन मेरे पेरेंट्स शादी का प्रेशर नहीं बनाते हैं.'

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल आगे कहती हैं कि मुझे लगता है कि ये संसार का नियम है. जब लोग सिंगल होते हैं, तो कहते हैं कि रिलेशनशिप में आओ. रिलेशनशिप होता है, तो कहते हैं कि शादी करो.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

शादी के बाद बच्चा करो, फिर दूसरा बच्चा करो. इसलिए ये मुद्दा कभी खत्म नहीं होने वाला है.' बॉयफ्रेंड गुलाम गौस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो बहुत अच्छे हैं.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल कहती हैं कि गुलाम बहुत खुले विचारों के हैं. वो हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. आज मैं अगर कुछ कर पा रही हूं, तो इसमें उनका बहुत बड़ा रोल है. 

PHOTO: Instagram @krystledsouza