26 OCT 2025
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल डिसूजा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. लंबे समय से वो अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि वो करोड़पति बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं. लेकिन अब उन्हें लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है.
Photo: Instagram @krystledsouza
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टल का बॉयफ्रेंड गुलाम गौस संग ब्रेकअप हो चुका है.
Photo: Instagram @krystledsouza
रिपोर्ट में कपल के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया गया है- दोनों अलग हो गए हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर क्रिस्टल काफी सीक्रेटिव हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
'वो अपने ब्रेकअप के बारे में भी बात नहीं करना चाहतीं, जो करीब एक महीने पहले ही हुआ है.' क्रिस्टल से जब उनके ब्रेकअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कमेंट करने से इनकार कर दिया.
Photo: Instagram @krystledsouza
रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिस्टल और गुलाम पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. मगर अब दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि, ब्रेकअप की वजह अभी सामने नहीं आई है.
Photo: Instagram @krystledsouza
बता दें कि बॉम्बे टाइम्स संग एक पुराने इंटरव्यू में क्रिस्टल से बिजनेसमैन गुलाम संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था- जब तक मेरी फिंगर में कोई रिंग नहीं है, तब तक मुझे नहीं लगता कि मैं किसी रिश्ते को कोई नाम दूंगी.
Photo: Instagram @krystledsouza
'मैं अब इस चीज को समझ चुकी हूं कि कोई भी चीज परमानेंट नहीं है. चीजें बदल सकती हैं, तो जब तक कुछ हुआ ही नहीं है, उससे पहले क्यों ही अनाउंस करूं?'
Photo: Instagram @krystledsouza
'मेरे लिए शादी परमानेंट है. मैं अभी भी ओल्ड स्कूल हूं. मेरे लिए वो इंसान बहुत मायने रखता है. गुलाम मेरे साथ मेरे सबसे मुश्किल दिनों में साथ रहे हैं. उन्होंने मुझे हिम्मत दी है. '
Photo: Instagram @krystledsouza