4 साल बड़े मशहूर एक्टर संग जुड़ा नाम, अफेयर पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- हम दोनों...

18 Dec 2025

Photo: Instagram @krystledsouza

एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा चर्चाओं में हैं. 'धुरंधर' में इनका आइटम नंबर काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स इनके डांस के दीवाने हो रहे हैं. 

क्रिस्टल ने किया क्लियर

Photo: Instagram @krystledsouza

प्रोफेशनल फ्रंट के साथ-साथ ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने को-स्टार करण टैकर संग रिश्ते पर बात की है. 

Photo: Instagram @krystledsouza

जूम संग बातचीत में क्रिस्टल ने कहा- टाइम नहीं था कुछ सोचने के लिए. हम दोनों रोज शूट कर रहे थे, ऐसे में किसी चीज को देखने या बात करने के लिए समय नहीं था. 

Photo: Instagram @krystledsouza

लोग रोज हमें टीवी पर बतौर जोड़ी देख रहे हैं, कई बार ऐसा होता है कि लोग स्क्रीन पर दिखने वाली चीजों को रियल लाइफ से जोड़ देते हैं. 

Photo: Instagram @krystledsouza

मैं समझ सकती हूं कि लोगों ने ऐसा किया होगा. हमारा नाम जोड़ा होगा. एक्टर्स की लाइफ में क्या चल रहा है, लोगों को जानने की क्यूरियॉसिटी होती है. 

Photo: Instagram @krystledsouza

मैं ये चीज समझती हूं. हम लोग इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. पर हां, मैं अपनी दोस्ती और रिलेशनशिप को प्रोटेक्ट करके चलती हूं. 

Photo: Instagram @krystledsouza

मैं नजर लगने में भी भरोसा रखती हूं. आप अगर रिलेशनशिप में हैं और उसके बारे में अच्छा बोल रहे हैं तो अगले दिन हम दोनों में झगड़ा हो रहा है, मुझे ऐसा लगता है कि ये नजर है.

Photo: Instagram @krystledsouza

मैं बहुत ही कन्ट्रोल इंसान हूं. सोशल मीडिया पर आपको वो कभी पता नहीं लगेगा कि मेरी रियल लाइफ में आखिर क्या चल रहा है. तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. थोड़े टाइम के लिए शायद पड़े, लेकिन ज्यादा नहीं.

Photo: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल ने क्लियर कर दिया है कि दोनों साथ नहीं हैं. बल्कि वो करण से बात भी नहीं करती हैं, क्योंकि दोनों की सोच एकदम अलग है. बता दें कि क्रिस्टल और करण ने साथ में 'एक हजारों में मेरी बहना है' में काम किया है.

Photo: Instagram @krystledsouza