3 SEPT 2025
Photo: Instagram @krystledsouza
एक हजारों में मेरी बहना है जैसे कई हिट टीवी शोज कर चुकीं क्रिस्टल डीसूजा पर कॉस्मेटिक सर्जरी से अपना चेहरा बदलने के आरोप लगे हैं. वो कई बार ट्रोल्स का शिकार हो चुकी हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल ने जूम से बातचीत में बताया कि कैसे लोग सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके मां-बाप को भी टार्गेट करते हैं. उनके बोल्ड वीडियोज तक भेज देते हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल बोलीं- अगर तुम्हें नोज जॉब करानी है, तो वो अपने लिए कराओ. अगर नहीं करानी, तो मत कराओ. अगर तुम खुद से कॉन्फिडेंट हो, तो करने की जरूरत ही नहीं है.
Photo: Instagram @krystledsouza
यह पूरी तरह तुम्हारे ऊपर है. मैंने कभी बड़ी सर्जरी नहीं कराई, लेकिन हां, छोटे-मोटे ग्रूमिंग ट्रीटमेंट्स जैसे इंजेक्टेबल्स, फेशियल्स, फिलर्स वगैरह करवाए हैं, ताकि मुझे थोड़ा और आत्मविश्वास महसूस हो.
Photo: Instagram @krystledsouza
अगर मैं खुद को आईने में बेहतर देखती हूं, तो उसका किसी और से कोई लेना-देना नहीं है. न तुम्हारे पैसों से, न तुम्हारे समय से, न तुम्हारे शरीर से. ये मेरा शरीर है. अगर मुझे इससे कॉन्फिडेंस मिलता है, तो ठीक है.
Photo: Instagram @krystledsouza
अगर तुम्हें इससे दिक्कत है, तो वो तुम्हारी प्रॉब्लम है. और अगर तुम मेरी पहले और बाद की तस्वीरें पोस्ट करके समय बर्बाद कर रहे हो, तो मैं खुद ही तुम्हें बहुत सारी ऐसी तस्वीरें दे सकती हूं. मेरे पास ढेरों हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल ने ट्रोल्स पर भी बात की, जो उनकी फिल्मों के बोल्ड या ग्लैमरस सीन्स को लेकर उन्हें परेशान करते है. वो बोलीं- हां, मैंने अपनी फिल्मों में कुछ बोल्ड सीन किए हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
तब लोग उन सीन्स को काटकर मेरे डीएम्स में भेजते हैं और बहुत गंदी बातें लिखते हैं. जब मैं उनके प्रोफाइल देखती हूं तो वहां पत्नी और बेटी होती हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
मैं चाहूं तो उन चैट्स के स्क्रीनशॉट डालकर उनकी फैमिली बर्बाद कर सकती हूं. फिर क्यों मेरी मानसिक शांति बिगाड़ रहे हो?
Photo: Instagram @krystledsouza
तुम्हें मेरी हिम्मत तोड़ने का हक किसने दिया? जो गंदी बातें तुम मुझे भेजते हो, मैं चाहूं तो तुम्हारी पत्नी को भेज दूं. फिर अपनी बेटी और उसके भविष्य के बारे में सोचो.
Photo: Instagram @krystledsouza
हां, मुझे फर्क पड़ता है. मेरे माता-पिता भी सोशल मीडिया पर हैं, तो उन्हें भी ऐसे डीएम्स आते हैं. मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात की होती है कि लोग उन्हें क्यों भेजते हैं.
Photo: Instagram @krystledsouza
फिल्म मैंने की है, सीन मैंने किया है, तो फिर मेरे पेरेंट्स को क्यों टारगेट करते हो? लेकिन लोग जानते हैं कि कहां चोट करनी है जिससे सबसे ज्यादा दर्द हो.
Photo: Instagram @krystledsouza
क्रिस्टल बोलीं- अब मुझे और मेरे पेरेंट्स को इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मैं अब बहुत मजबूत हो गई हूं.
Photo: Instagram @krystledsouza