'हां मैं गोल्ड ड‍िगर हूं', क्यों बोलीं एक्ट्रेस क्र‍िस्टल, बताया शादी का प्लान

2 Sep 2025

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल डिसूजा टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी के बाद वो फिल्मों और ओटीटी में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखा रही हैं.

हेटर्स से क्या बोलीं क्रिस्टल?

PHOTO: Instagram @krystledsouza

जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और लव लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों को जवाब भी दिया. 

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल कहती हैं कि मैंने दो साल का टेलीविजन से ब्रेक लिया. मैंने दो साल में बहुत सारे हॉलीडे किए. सोलो किए. जो, जो काम नहीं कर पाई थी. वो सारे काम किए.

PHOTO: Instagram @krystledsouza

'अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप किया. हर फंक्शन, हर फेस्टिवल मनाया. फिर मुझे एकता कपूर मैम ने फितरत ऑफर किया. उन्होंने कहा कि मैं गोल्ड डिगर के रोल के लिए परफेक्ट रहूंगी.'

PHOTO: Instagram @krystledsouza

'मैंने कहा कि हां मैं रियल लाइफ में गोल्ड डिगर होना पसंद करूंगी, लेकिन इस शो के बाद लोगों ने मुझे बहुत ट्रोल किया. कहा कि इन जैसी लड़कियों को तो यही चाहिए होता है.'

PHOTO: Instagram @krystledsouza

'मैं सच कहूं, तो मैं गोल्ड डिगर हूं, लेकिन बस मुझे गोल्ड वाला पुरुष नहीं मिल रहा है. इसलिए मैं खुद ही गोल्ड हूं और अपने अंदर से गोल्ड निकाल रही हूं. '

PHOTO: Instagram @krystledsouza

'कहां वो लड़के जो कहते हैं कि मैं गोल्ड डिगर हूं. पहले गोल्ड दिखा तो दो भाई. फिलहाल मेरे पास मेरी मम्मी के दिए शूज और ट्रॉमा है. तुम्हारा रेड फ्लैग ही तुम्हारा सोना है.'

PHOTO: Instagram @krystledsouza

क्रिस्टल ने ये भी कंफर्म किया कि वो दुबई के बिजनेसमैन गुलाम गौस दीवानी को डेट कर रही हैं. दोस्त उन पर शादी का प्रेशर बना रहे हैं, लेकिन उनके पेरेंट्स इस मामले में चिल हैं. 

PHOTO: Instagram @krystledsouza