26 Oct 2025
Photo: Screengrab
गेम शो KBC में इस बार सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक बतौर गेस्ट आने वाले हैं. दोनों ही दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे.
Photo: Screengrab
कृष्णा अभिषेक ने अमिताभ के सामने 'खइके पान बनारस वाला' गाने पर डांस किया. धमाकेदार एंट्री मारी. इसके बाद अमिताभ को आई लव यू कहा.
Photo: Screengrab
कृष्णा ने पहले तो अमिताभ के पैर छुए. इसके बाद उन्हें आई लव यू बोलकर कहा कि इतने प्यार से मैंने अपनी पत्नी कश्मीरा शाह को आई लव यू नहीं कहा है. जितने प्यार से मैं आपको कह रहा हूं.
Photo: Screengrab
कृष्णा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आज मैं 100 करोड़ जीत गया. बचपन में जिस गाने पर डांस करता था, आज बच्चन साहब के आगे परफॉर्म किया.
Photo: Screengrab
मैंने पहली बार इस गाने पर परफॉर्म किया है, क्योंकि मैं हमेशा से ये करना चाहता था. लोग, केबीसी से 7 करोड़ जीत कर जाते हैं.
Photo: Screengrab
मैं तो केबीसी से 100 करोड़ रुपये जीतकर आया हूं, क्योंकि बच्चन साहब के सामने मुझे इस गाने पर डांस करने का मौका मिला.
Photo: Screengrab
बता दें कि फैन्स के बीच कृष्णा का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई कृष्णा की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है.
Photo: Screengrab