23 साल बड़ी एक्ट्रेस संग रोमांस करना पड़ा कृष्णा को भारी, पीछे पड़े ट्रोल्स

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने फैन्स को खुश रखने के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं.

कृष्णा हो रहे ट्रोल

इस बार कॉमेडियन ने संगीता बिजलानी संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों डांस करते दिख रहे हैं.

कृष्णा अपने से 23 साल बड़ी संगीता संग इस डांस के दौरान रोमांस भी करते नजर आ रहे हैं. 

दोनों 'गली गली में फिरता है' सॉन्ग पर थिरकते दिख रहे हैं. देखा जा सकता है कि कृष्णा ने जैकी श्रॉफ का अवतार लिया हुआ है.

पिंक पैंट्स, व्हाइट शर्ट और जैकी दादा जैसी मूछें उन्होंने लगाई हुई हैं. वहीं संगीता, ब्लैक मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं.

संगीता 62 साल की हैं, पर उम्र को यह मात देती दिख रही हैं. फिटनेस कमाल की नजर आ रही है. 

कृष्णा को संगीता के साथ इस तरह रोमांस करते देख दर्शकों को अच्छा नहीं लगा.

देखते ही देखते कॉमेडियन ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. यूजर्स कहने लगे कि यह चीपनेस पार करने जैसी हरकत है.

एक यूजर ने लिखा- जैकी दादा बनकर तुम सही एन्जॉय कर रहे हो. पर इस तरह अपने से इतनी बड़ी एक्ट्रेस संग डांस करना तुम्हें शोभा नहीं दे रहा. 

Read Next