नहीं टूटी कृष्णा-कीकू की जोड़ी, लड़ाई के बाद भी कायम प्यार, कॉमेडियन बोले- Love You

1 Nov 2025

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की कपिल के शो के सेट पर लड़ाई होती दिखी थी. 

कृष्णा-कीकू का हुआ पैचअप

Photo: Screengrab

उसके बाद कीकू के कपिल के शो को छोड़ने की खबरें आने लगी थीं. कीकू ने शो को 'राइज एंड फॉल' शो के लिए छोड़ा था. 

Photo: Instagram @krushna30

कृष्णा और कीकू के बीच लड़ाई का जो वीडियो वायरल हुआ था वो एक एक्ट के दौरान का था. दोनों की जोड़ी कभी टूटी नहीं थी. 

Photo: Instagram @krushna30

कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में कीकू शारदा से मुलाकात की. दोनों एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए साथ गए थे.

Photo: Instagram @krushna30

कृष्णा फोन पर बात करते हुए खाने की दो प्लेट लेकर आते हैं. कीकू टेबल पर बैठे इंतजार करते दिखते हैं.

Photo: Instagram @krushna30

कृष्णा के हाथ से प्लेट लेने की जगह कीकू उनसे फोन ले लेते हैं और बात करने की एक्टिंग करते हैं. दोनों का ये एक फनी वीडियो है. 

Photo: Instagram @krushna30

फैन्स ने जब इस वीडियो को देखा तो वो समझ गए कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक है. कीकू ने भी कृष्णा को लव यू ब्रो लिखा है.  

Photo: Instagram @krushna30