16 Dec 2025
Photo: Screengrab
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं-2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Photo: Screengrab
हाल ही में वो कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में अपनी फिल्म को प्रमोट करने चारों हीरोइनों संग पहुंचे.
Video: Instagram @colorstv
शो में कपिल ने गाने भी गाए. कपिल की लाइव सिंगिंग पर कृष्णा कॉमेडियन की हीरोइन के साथ थिरकते दिखे. कृष्णा ने एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी संग रोमांटिक डांस किया.
Photo: Screengrab
कृष्णा को त्रिधा चौधरी संग रोमांटिक डांस करता देख कपिल ने उन्हें टीज करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
Video: Instagram @colorstv
कृष्णा को छेड़ते हुए कपिल बोले- मेरी वो हीरोइन है. मैंने एक बार भी उसका हाथ नहीं पकड़ा. ये साथ में डांस कर रहे हैं वो भी अपनी ऑरिजिनल बीवी के रहते हुए.
Photo: Screengrab
कपिल की इस बात पर कश्मीरा भी हंसने लगीं. वहीं, कृष्णा बोले- इसलिए तो मैं खुश था कि आप आ रहे हो, वरना शूट तो मैं आपके साथ हर रोज करता हूं.
Photo: Screengrab
कृष्णा और कपिल की मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. फैंस का वीडियो देख दिल खुश हो गया है.
Photo: Screengrab