24 साल की जन्नत के लिए कृष्णा ने ढूंढ़ा पार्टनर, तेजस्वी ने बुलाया 'जीजू', शरमाई एक्ट्रेस

8 DEC 2025

Photo: Instagram @jannatzubair29

कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ का तीसरा सीजन बार्क रेटिंग में छाया हुआ है. शो को पहले ही हफ्ते थर्ड प्लेस मिला है.

 जन्नत को मिला नया पार्टनर

Photo: Instagram @elvish_yadav

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कृष्णा अभिषेक ने जन्नत जुबैर के लिए नया कुकिंग पार्टनर ढूंढ़ा है.

Photo: Instagram @colorstv

शो में जन्नत की जोड़ी अली गोनी के साथ बनी है. एक्टर जन्नत को हमेशा खाने को लेकर टोकते रहते हैं.

Photo: Instagram @jannatzubair29

कृष्णा ऑडियंस में मौजूद एक शख्स से पूछते हैं क्या आपको जन्नत अच्छी लगती हैं? बता दे दिल में जो भी है. जवाब में शख्स ने शरमाते हुए कहा- मैम अच्छी है.

Photo: Instagram @jannatzubair29

ये सुनकर तेजस्वी वहां पर आकर शख्स को जीजू बोलकर चिढ़ाने लगती हैं. जन्नत ये नजारा देख शरमा जाती हैं.

Photo: Instagram @tejasswiprakash

जन्नत ने कृष्णा से पूछा- ये आपने क्या किया? इसका कृष्णा ने मजेदार जवाब देकर कहा-जब मुझे ऐसी (कश्मीरा शाह) मिली है तो तुम्हें अच्छा क्यों मिले जिंदगी में...

Photo: Instagram @jannatzubair29

पति की बात सुनकर कश्मीरा गुस्से में कृष्णा की तरफ बढ़ती हैं. तभी कृष्णा ने पंच मारा- सोचो जिसने चीता फाड़कर पहना हो वो इस कुत्ते का क्या हाल करेगी.

Photo: Instagram @krushna30

वीडियो देखकर फैंस कृष्णा की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं. लाफ्टर शेफ में जल्द कपिल शर्मा फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' प्रमोट करते दिखेंगे.

Photo: Instagram @kapilsharma