परिवार को दिया धोखा, सौतन को भाभी बताकर अरमान से की थी दूसरी शादी, ट्रोल हुईं कृतिका

21 AUG 2025

Photo: Instagram @kritika_malik_9

यूट्यूबर अरमान मलिक दूसरी पत्नी कृतिका बताती हैं कि कैसे झूठ बोलकर उन्होंने अपने घरवालों को इस शादी के लिए मनाया था. उन्होंने पायल को भाभी बताया था.

कृतिका ने बोले झूठ

Photo: Instagram @kritika_malik_9

इसका जिक्र कृतिका ने भारती सिंह से बातचीत में किया था, जिसका वीडियो फिर से वायरल हो रहा है और वो जमकर ट्रोल रही हैं. 

Photo: Instagram @kritika_malik_9

कृतिका ने कहा था- हमें प्यार हो गया था और मुझे इनसे शादी करनी थी. मुझे पता है कि मैं घर पर बोलूंगी कि ये शादीशुदा हैं, तो वो लोग जिंदगी में कभी नहीं मानेंगे. 

Photo: Instagram @kritika_malik_9

मैं इनके साथ भाग भी जाती. पर मैं अपने मम्मी-पापा को नहीं छोड़ सकती. मैं फंस गई थी. तो मैंने कुछ झूठ बोलने का सोचा. फिर जल्दबाजी में शादी की. 

Photo: Instagram @kritika_malik_9

मैंने मम्मी को इनसे (अरमान मलिक) मिलवाया और बताया कि मुझे इनसे प्यार हो गया है. आप मिल लो. तब मम्मी ने पूछा कि पायल कौन हैं? तो मैंने कहा कि ये इनकी भाभी है.

Photo: Instagram @kritika_malik_9

तो मम्मी को थोड़ा डाउट हुआ. वो मुझे बोलीं कि गोलू एक बात समझ नहीं आ रही कि भाभी है तो इनका नाम हाथ पर क्यों गुदवाया है. मैंने फिर झूठ बोला कि वो भाभी से बहुत प्यार करते हैं.

Photo: Instagram @kritika_malik_9

कृतिका आगे बोली कि- ऐसे करके मैंने बहुत झूठ बोले, और फटाफट शादी की. वो शादी की वीडियो हमारे यूट्यूब पर है कि सब पायल और बाकी सब डांस कर रहे हैं. छोटा-सा चीकू गोदी में है. 

Photo: Instagram @kritika_malik_9

मेरे पूरे घरवालों को सिर्फ ये पता था कि ये कि पायल इनकी भाभी है, ये शादीशुदा नहीं हैं. किसी को कुछ पता नहीं चला था.  

Photo: Instagram @kritika_malik_9

ये वीडियो देख यूजर्स कह रहे हैं कि ये लोग कैसे अपनी धोखेबाजी के किस्से हंसते हुए सुना लेते हैं. अब पेरेंट्स कितने शर्मिंदा होते होंगे. 

Photo: Instagram @kritika_malik_9