लुक्स... चाल-ढाल को लेकर इनसिक्योर थी एक्ट्रेस, खोया आत्मविश्वास! बोली- आपके दोस्त... 

7 SEPT 2025

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका कामरा टीवी वर्ल्ड का जाना माना नाम हैं. वो फिल्मों और वेब सीरीज से भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. 

कृतिका ने कही दिल की बात

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका ने बॉलीवुड बबल टेली से बातचीत में बताया कि जब वो शुरू-शुरू में मुंबई आई थीं तो उनके लिए ये सफर कितना मुश्किल रहा. 

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका ने बताया कि उन्हें इनसिक्योरिटीज ने घेर लिया था. वो मिडिल क्लास फैमिली से होने के नाते मुंबई में खुद को एडजस्ट करने में प्रॉब्लम फेस कर रही थीं.

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका ने कहा- मैं 18 साल की थी जब एक्टिंग शुरू की थी. वो उम्र ही ऐसी होती है कि आप बहुत सारी चीजों को लेकर इनसिक्योर होते हो. 

Photo: Instagram @kkamra

अपने पोस्चर से लेकर लुक्स तक हर चीज के लिए. मैं मिडिल क्लास फैमिली से आती हूं, तो मेरे लिए मुंबई में फिट होना भी प्रॉब्लम थी. पूरा कल्चर अलग होता है. 

Photo: Instagram @kkamra

कृतिका ने आगे कहा कि मैं बड़ी बेटी हूं अपने घर की, तो पढ़ाई के लिए अक्सर मुझे इधर-उधर भेज दिया जाता था. कभी नानी के घर, कभी होस्टल, कभी पेरेंट्स के साथ रहती थी. 

Photo: Instagram @kkamra

मैं वैसी इंसान हूं जो कहीं भी कैसे भी रह सकती है. नई चीजों को आसानी से एक्सेप्ट कर सकती हूं. लेकिन दिल्ली के उस कल्चर और यहां में फर्क है. 

Photo: Instagram @kkamra

खासकर उस उम्र में जहां आपका फ्रेंड सर्कल बहुत जरूरी होता है. उस वक्त आपको इनसिक्योरिटीज घेर ही लेती हैं. 

Photo: Instagram @kkamra