10 DEC 2025
Photo: Instagram @Kkamra
मशहूर एक्ट्रेस कृतिका कामरा प्यार में हैं. उन्होंने ने आखिरकार अपने रिश्ते पर मुहर लगाई और बताया कि वो पॉपुलर क्रिकेट होस्ट और कंटेंट प्रोड्यूसर, गौरव कपूर को डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @Kkamra
कृतिका ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम-ऑफिशियल कर दिया है. एक्ट्रेस ने गौरव के साथ एक ब्रेकफास्ट डेट की कैंडिड तस्वीरें शेयर कीं, जिनसे साफ हो गया कि दोनों डेट कर रहे हैं.
Photo: Instagram @Kkamra
कृतिका ने कैप्शन भी बेहद सिंपल और मस्तीभरे अंदाज में लिखा- '... के साथ ब्रेकफास्ट' जो गौतम कपूर के सुपरहिट शो ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस की ओर किया एक प्यारा-सा इशारा था.
Photo: Instagram @Kkamra
फोटोज में ये लवली कपल एक दूसरे की तस्वीरें खींचता और एक जैसे शूज पहनकर ट्विनिंग करता दिखा. साथ ही बब्बी नाम लिखे कप के साथ चीयर्स भी किया.
Photo: Instagram @Kkamra
कृतिका 37 साल की हैं. उनके अफेयर को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस पर बात नहीं की. ये पोस्ट देखकर फैंस का कहना है- अब शादी कर लो.
Photo: Instagram @Kkamra
गौरव की बात करें तो वो 44 साल के हैं. उनकी पहले मॉडल कीरत भट्टल से 2014 में शादी हुई थी, हालांकि कुछ सालों बाद 2021 में उनका तलाक हो गया. अब वो कृतिका संग प्यार में हैं.
Photo: Instagram @Kkamra
गौरव क्रिकेट होस्ट के अलावा कॉमेडी भी करते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत MTV वीजे के तौर पर की थी. वो कई फिल्मों में एक्ट भी कर चुके हैं.
Photo: Instagram @Kkamra
कृतिका गौरव से पहले फेमस टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर चुकी हैं. उनका जैकी भगनानी संग भी नाम जुड़ा था.
Photo: Instagram @Kkamra