13 Dec 2025
Photo: Instagram @kkamra
एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने कुछ दिन पहले क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
Photo: Instagram @kkamra
इन तस्वीरों के जरिए कृतिका ने इनडायरेक्टली कन्फर्म किया था कि वो गौरव कपूर को डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @kkamra
हालांकि, अब एक इंटरव्यू में कृतिका ने गौरव संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. एक्ट्रेस ने कन्फर्म कर दिया है कि दोनों साथ हैं.
Photo: Instagram @kkamra
कृतिका ने कहा- अब ये तो क्या होता है. ऑफीशियल बात को करना किसे कहते हैं? महिला की जिंदगी में ऑफीशियल चीजें तभी होती हैं, जब उसकी शादी होती है.
Photo: Instagram @kkamra
चलो मैं आज कह ही देती हूं कि आजकल मैं अपना ब्रेकफास्ट एन्जॉय कर रही हूं. ये कहते हुए कृतिका ब्लश करने लगती हैं.
Photo: Instagram @kkamra
पिछले काफी समय से कृतिका के अफेयर की चर्चा हो रही थी, लेकिन एक्ट्रेस ने किसी भी इंटरव्यू में चुप्पी नहीं तोड़ी.
Photo: Instagram @kkamra
फैन्स कृतिका और गौरव को साथ देख बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि अब दोनों को जल्दी से शादी कर लेनी चाहिए. गौरव की ये दूसरी शादी होगी.
Photo: Instagram @kkamra