कृति सेनन की बहन की शादी, करोड़पति सिंगर की बनेंगी दुल्हन, रॉयल होगी वेडिंग?

3 DEC 2025

Photo: Instagram @nupursanon

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. मगर शादी कृति की नहीं, बल्कि उनकी बहन नूपुर सेनन की होने वाली है. 

शादी कर रहीं नूपुर सेनन?

Photo: Instagram @nupursanon

रिपोर्ट्स की मानें तो कृति की बहन नूपुर की नए साल में मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन संग ग्रैंड विंटर वेडिंग होने जा रही है.

Photo: Instagram @nupursanon

ये भी बताया जा रहा है कि दोनों की शादी का जश्न 8 और 9 जनवरी 2026 को फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में होगा. शादी काफी रॉयल अंदाज में होगी. 

Photo: Instagram @nupursanon

Moneycontrol की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी काफी इंटीमेट तरीके से होगी. 

Photo: Instagram @nupursanon

शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले, करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ ही सेलेक्टेड लोग शामिल होंगे.

Photo: Instagram @nupursanon

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 8 जनवरी को नूपुर सेनन और स्टेबिन का मेहंदी और संगीत का फंक्शन होगा. फिर अगले दिन 9 जनवरी को दोनों सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे. 

Video: Instagram @nupursanon

कृति सेनन के इंडस्ट्री के कई करीबी लोग भी उनकी बहन की शादी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, नूपुर या स्टेबिन में से किसी ने भी अपनी शादी की इन रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है. इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

Photo: Instagram @nupursanon

नूपुर सेनन और स्टेबिन की बात करें तो लंबे समय से दोनों अपनी डेटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों को अक्सर वेकेशन, पार्टीज में भी साथ स्पॉट किया जाता है. मगर उन्होंने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया.

Video: Instagram @nupursanon

नूपुर सेनन की बात करें तो बहन कृति की तरह वो भी एक्ट्रेस हैं. वो कई म्यूजिक वीडियोज में दिख चुकी हैं. वहीं, स्टेबिन बेन पॉपुलर सिंगर हैं. उनके कई गाने चार्टबीट में छाए रहते हैं 

Photo: Instagram @nupursanon