करोड़पति सिंगर की दुल्हन बनेगी कृति सेनन की छोटी बहन, BF ने यॉट पर किया प्रपोज, की सगाई 

3 Jan 2026

Photo: Instagram @nupursanon

बधाई हो...! कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन संग सगाई कर ली है. 

एक्ट्रेस ने की सगाई

Photo: Instagram @nupursanon

नूपुर सेनन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर करके नए साल में फैंस को गुड न्यूज दी है. 

Photo: Instagram @nupursanon

स्टेबिन बेन ने यॉट पर नूपुर सेनन को ड्रीमी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया.   

Photo: Instagram @nupursanon

इतना ही नहीं, स्टेबिन ने घुटनों के बल बैठकर अपनी लेडी लव नूपुर सेनन को सगाई की अंगूठी पहनाई और उनसे दिल की बात कही. नूपुर की रिंग की कीमत करीब 8 लाख 32 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. 

Photo: Instagram @nupursanon

प्रपोजल पोस्ट में नूपुर सेनन अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी डायमंड रिंग बेहद खूबसूरत है. 

Photo: Instagram @nupursanon

नूपुर और स्टेबिन एक दूजे की बांहों में रोमांटिक होते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

Video: Instagram @nupursanon

नूपुर अपने मम्मी-पापा को वीडियो कॉल पर गुड न्यूज देती दिखीं. कृति सेनन भी बहन और होने वाले जीजू को प्यार से गले लगाकर बधाई देती नजर आईं. 

Photo: Instagram @nupursanon

फैंस और सेलेब्स भी नूपुर और स्टेबिन को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं और उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Photo: Instagram @nupursanon

बता दें कि लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि नूपुर और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 9 जनवरी से दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो जाएंगे. हालांकि, कपल ने अभी अपनी वेडिंग डेट्स को कंफर्म नहीं किया है. 

Photo: Instagram @nupursanon