करोड़पति बिजनेसमैन के प्यार में एक्ट्रेस, पक्का हुआ रिश्ता, 35 की उम्र में बसाएगी घर?

19 JAN 2026

Photo: Instagram @kabirsinghbahia

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इस समय हैप्पी स्पेस में हैं. कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन ने शादी करके घर बसा लिया है. 

कृति-कबीर का रिश्ता पक्का!

Photo: Instagram @kabirsinghbahia

कृति की बहन की शादी के हर फंक्शन में एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखाई दिए.

Photo: Instagram @kabirsinghbahia

रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अब कबीर ने लेडी लव कृति संग शादी के सभी फंक्शन्स से खास तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @kabirsinghbahia

कबीर लेडी लव कृति संग मुस्कुराकर पोज देते दिखे. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

Photo: Instagram @kabirsinghbahia

शादी के हर फंक्शन में कृति और कबीर साथ ही नजर आ रहे हैं. कबीर ने भी सबसे ज्यादा तस्वीरें कृति संग ही शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @kabirsinghbahia

कृति और कबीर को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस का मानना है कि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.

Photo: Screengrab

कबीर और कृति की बात करें तो लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि दोनों रिश्ते में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. हालांकि, कृति और कबीर ने ऑफिशियली अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.

Photo: Instagram @kritisanon

कबीर बहिया की बात करें तो वो एक यूके बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन हैं. कबीर, हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी जैसे क्रिकेटर्स संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Photo: Instagram @kritisanon

Read Next