21 Jan 2026
Photo: Instagram/@kritisanon
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने शादी रचा ली है. नूपुर की शादी सिंगर स्टेबिन से आलीशान सेरेमनी में हुई.
Photo: Instagram/@kritisanon
बहन की शादी पर कृति सेनन ने सारी जिम्मेदारी उठाने के साथ-साथ खूब मौज-मस्ती भी की. खुशी का मौका था तो एक्ट्रेस का मिठाई और बाकी पकवान खाना तो बनता था.
Photo: Instagram/@kritisanon
ऐसे में अब कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी वीडियो डाल बताया है कि वो नूपुर की शादी में मिठाई खाने के बाद अब जिम में पसीना बहा रही हैं.
Photo: Instagram/@kritisanon
अपनी पोस्ट में कृति ने लिखा, 'मिठाई का वजन मेरे एब्स को छिपा रहा है. इसे कम करना पड़ेगा. ट्रेनिंग वापस शुरू.'
Photo: Instagram/@kritisanon
नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने रॉयल अंदाज में शादी की है. दोनों ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं.
Photo: Instagram/@kritisanon
कृति सेनन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार एक्टर धनुष संग फिल्म 'तेरे इश्क में' देख गया था. डायरेक्टर आनंद एल राय ने इसे बनाया था.
Photo: Instagram/@kritisanon