करोड़पति बॉयफ्रेंड की बांहों में एक्ट्रेस, कंफर्म किया रिश्ता, कब करेगी शादी?

27 OCT 2025

Photo: Instagram @kritisanon

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कृति सेनन प्यार में हैं. लंबे समय से उनका नाम करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया संग जुड़ रहा है. 

कृति का रिश्ता हुआ पक्का?

Photo: Instagram @kritisanon

रिलेशनशिप की चर्चा के बीच कृति अक्सर कबीर बहिया संग नजर आती हैं. दोनों ने दिवाली भी साथ सेलिब्रेट की थी.

Photo: Instagram @kritisanon

अब एक बार फिर दोनों एक दूजे संग टाइम स्पेंड करते दिखे. कृति ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर संग अबू धाबी में UFC 321 इवेंट अटेंड किया.

Photo: Instagram @kritisanon

बॉयफ्रेंड संग कृति फाइट नाइट का लुत्फ उठाती दिखीं. लव बर्ड्स एक दूसरे संग कोजी होते दिखे. उनके साथ वरुण धवन को भी देखा जा सकता है. 

Photo: Instagram @kritisanon

खास बात ये है कि कृति ने खुद ही कबीर संग तस्वीरें शेयर की हैं. कबीर ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट बनाकर रिएक्ट किया है, जिसके बाद से उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. 

Photo: Instagram @kritisanon

फैंस कबीर और कृति को क्यूट कपल बता रहे हैं. कुछ फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि वो कब शादी करेंगी?

Photo: Instagram @kritisanon

बता दें कि कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर एक्ट्रेस के परिवार संग भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. कबीर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी संग भी उनका खास रिश्ता है. 

Photo: Instagram @kritisanon