BF संग रिश्ते पर एक्ट्रेस ने लगाई मुहर, कब करेगी शादी? बोली- अभी हम...

13 Nov 2025

Photo: Instagram @kritisanon

काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो 'टू मच' में इस बार कृति सेनन और विक्की कौशल आए. पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों पर बात की. 

कब शादी कर रहीं कृति?

Photo: Instagram @kritisanon

ट्विंकल ने कृति ने शो के दौरान पूछा कि आपका 'लेटेस्ट क्रश' कौन है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा- ये वो शख्स है जो इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है. 

Photo: Instagram @kritisanon

हालांकि, कृति ने नाम नहीं बताया और चीजों को खुलकर बयां नहीं किया. काफी सारी चीजों को अंडररैप्स रखा. पर हां, शादी को लेकर कृति ने बात की. 

Photo: Instagram @kritisanon

कृति ने कहा कि जो मेरी शादी की खबरें मीडिया में चल रही हैं, फ्लोट हो रही हैं वो सच नहीं हैं. जो भी ये कह रहा है कि मेरी शादी हो रही है तो इसमें कुछ सच्चाई नहीं है. 

Photo: Instagram @kritisanon

इस साल मेरी शादी नहीं होने वाली है. और न ही हो रही है. कृति ये बोलते हुए हंसने लगीं. साथ ही उन्होंने अपनी टोन को भी काफी फर्म रखा. 

Photo: Instagram @kritisanon

कृति ने कहा- मैं इस शख्स से एक पार्टी के दौरान मिली थी. हालांकि, हम दोनों के बीच की चीजें अभी काफी नई हैं. कृति की ये बात सुनकर फैन्स कह रहे हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि कबीर बाहिया हैं. 

Photo: Instagram @kritisanon

कई बार कृति को पार्टी और त्योहार के दौरान कबीर के साथ स्पॉट किया जा चुका है, जिसके बाद एक्ट्रेस की शादी की खबरें वायरल हुईं. 

Photo: Instagram @kritisanon