करोड़पति घराने की बेटी, गांव में ठेले पर बेचा भुट्टा, हालत हुई खराब, बोली- हाथ जल रहे...

3 Sep 2025

Photo: Instagram @zeetv Screengrab

'छोरियां चली गांव' में टीवी की हसीनाएं पूरी तरह से गांव के रंग में रंग चुकी हैं. अपनी सादगी से हसीनाएं फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. 

हसीनाओं का बुरा हाल

Photo: Instagram @zeetv Screengrab

शो के नए प्रोमो में हसीनाएं ठेले पर अलग-अलग सामान बेचती हुई दिखाई दीं. जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी ठेले पर भुट्टा बेचा. 

Photo: Instagram @zeetv Screengrab

कृष्णा श्रॉफ ठेले पर भुट्टा सेंकती हुई भी दिखाई दीं. सड़क पर ठेला लगाकर भुट्टा बेचने और उसे सेंकने में कृष्णा की हालत खराब होती दिखी. उनके पसीने छूट गए. 

Photo: Instagram @zeetv Screengrab

कृष्णा श्रॉफ परेशान होकर कहती दिखीं- भाई बहुत मुश्किल है. हाथ जल रहे हैं, कैसे करूं? ये सब करना बहुत मुश्किल होता है. 

Video: Instagram @zeetv

वहीं, दूसरी ओर मशहूर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंनदानी भी ठेले पर कपड़े बेचती हुई नजर आईं.

Photo: Instagram @zeetv Screengrab

गली-मौहल्ले में जा-जाकर उन्होंने लोगों को कपड़े बेचे. हसीनाओं से फैंस काफी इंप्रेस दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @zeetv Screengrab

हालांकि, हसीनाओं को सामान बेचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा, क्योंकि गांववाले आसानी से उनसे सामान खरीदने के लिए तैयार ही नहीं हो रहे थे. अब कौन सी हसीना कितना सामान बेच पाएगी ये तो एपिसोड देखकर ही पता चलेगा. 

Photo: Instagram @zeetv Screengrab